स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और वर्तमान में टीम की तेज गेंदबाजी के अगुवा शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) रिश्ते में ससुर-दामाद हैं. ‘ससुर और दामाद’ की इस जोड़ी का मैदान पर जश्न मनाने का अंदाज एक जैसा ही है. दोनों खिलाड़ी अलग-अलग लीग में खेलते हुए एक ही दिन 2-2 विकेट चटकाए. इसके बाद शाहिद और शाहीन ने एक जैसा जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार किया. शाहीन इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं जबकि शाहिद हाल ही में समाप्त हुए ग्लोबल कनाडा टी20 लीग का हिस्सा थे.

बता दें कि, शाहिद और शाहीन की ससुर-दामाद की जोड़ी ने 2-2 विकेट हासिल कर एक-दूसरे से काफी दूर होने के बावजूद एक जैसा ही जश्न मनाया. शाहीन ने द हंड्रेड लीग के मेन्स टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और लॉरी इवांस के विकेट झटके, वहीं शाहिद ने रासी वैन डेर डूसन और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जहां शाहीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, वहीं शाहिद दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं. शाहिद गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी योगदान देते हैं. वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पाकिस्तान टीम के शीर्ष ऑलराउंडर हुआ करते थे.

गौरतलब है कि वेल्श फायर ने द हंड्रेड में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की. उसने बारिश से प्रभावित मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर नौ रन से जीत दर्ज की. बारिश के कारण मैच को 100 गेंद से घटाकर 40 गेंदों का कर दिया गया. वेल्श फायर ने तीन विकेट खोकर 94 रन बनाए. इसके जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को चार विकेट पर 85 रन पर रोक दिया गया, जिसमें शाहीन ने 10 गेंदों में 24 रन देकर दो विकेट लिए. इससे पहले शाहिद ने हाल ही में संपन्न ग्लोबल टी20 कनाडा प्रतियोगिता में टोरंटो नेशनल्स का प्रतिनिधित्व किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें