Shahid Kapoor की डेब्यू वेब सीरीज फर्जी फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. प्राइम वीडियो ने उनके किरदार से पर्दा उठाया है और कैरेक्टर की झलक दिखायी है. सीरीज 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

बता दें बॉलवुड एक्टर Shahid Kapoor इस सीरीज से डेब्यू कर रहे है. यही कारण है की सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता है. फर्जी में कुल आठ एसिपोड्स हैं. शो में Shahid Kapoor एक कॉनमैन के रोल में हैं, जबकि विजय सेतुपति पुलिस अधिकारी के रोल में हैं, जो फर्जी करेंसी के नेटवर्क को खत्म करना चाहता है. राशि खन्ना के किरदार का नाम मेघा है और वो माइकल के साथ मिलकर काम कर रही है. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

रोल की अगर बात की जाए तो केके सीरीज में मंसूर दलाल नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक नकली किंगपिन का है. मंसूर एक तेजतर्रार शख्स है और देश में फर्जी नोटों के नेटवर्क का मास्टरमाइंड है. मंसूर, माइकल यानी विजय सेतुपति के रडार पर सबसे ऊपर है.