Shahnawaz Hussain: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में की सुधार और नई जीएसटी दरें लागू होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहनवाज हुसैन ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, जीएसटी में बड़ा बदलाव हुआ है, बचत सप्ताह है, बड़ी तादाद में लोग बचत कर रहे हैं। सब कुछ सस्ता हुआ है।

शाहनवाज हुसैन ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के बयान भी सस्ते हो गए हैं। कांग्रेसी कह रहे हैं पहले क्यों नहीं लिया? आप क्यों छूट दे रहे हो? अरे, आज छूट मिली है हर चीज़ में, खाने-पीने की चीज़ से लेकर सब कुछ सस्ता हुआ है। साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, टीवी, फ्रिज समेत सब कुछ सस्ता हुआ है। लोगों को खुशी हो रही है।

‘कांग्रेस का कुछ भी नहीं होने वाला’

वहीं, दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, कांग्रेस ने CWC की मीटिंग तो दिल्ली चुनाव में भी की थी, दिल्ली में जीरो सीट आई। कितनी बैठक कर ले, होने वाला कुछ नहीं है। कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्र हारी, हरियाणा हारी, दिल्ली हारी, अब बिहार भी हारेगी।

‘आरोप लगाना प्रशांत की स्ट्रेटजी’

वहीं, प्रशांत किशोर द्वारा एनडीए नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, प्रशांत किशोर दूसरों पर आरोप लगाते हैं और खुद को महान बताते हैं। यही उनकी स्ट्रेटजी है। वो स्ट्रेटजिस्ट हैं और जानबूझकर इस तरह के आरोप लगाते हैं। उनके आरोपों में कोई दम नहीं है।

ये भी पढ़ें- ‘जूता खाए खगड़िया में…आराम करे अररिया में..’, राजद विधायक ने CM नीतीश को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी विधायक को बताया टुच्चा