पठान फिल्म के विरोध के बीच अभिनेता शाहरूख खान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को रात 2 बजे फोन किया. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर काउंट में शेयर की है.

पूरे देश के साथ साथ असम में भी पठान फिल्म का विरोध हो रहा है. इसी बीच हिमंत बिस्व सरमा से जब सवाल किया गया तो उन्होंने तो नई बहस छेड़ दी. उन्होंने कहा था, ‘कौन शाहरूख खान?’ असम सीएम के बयान के बाद ‘Who is Shahrukh Khan’ ट्रेंड होने लगा था. जिसके बाद खुद शाहरूख खान ने सीएम हिमंत को फोन कर बातचीत की.

 मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हमने देर रात 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना न हो.