मुंबई: इन दिनों शाहरुख़ खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुयी है. तस्वीर है खान के डीयू में एडमिशन के लिए भरे गए फॉर्म की.
यहाँ फोटो डीयू के फेसबुक पेज पर शेयर हुयी है. इसमें शाहरुख़ को बारहवीं क्लास में मिले नंबर नजर आरहे है. इसमें साफ़ नजर आ रहा है कि शाहरूख को इंग्लिश में 100 मे से मात्र 51 नंबर ही मिले थे. हाल ही में खान ने कनाडा में ‘टेड टॉक’ के दौरान अपनी बातों से सबका मन मोह लिया था और ये टॉक उन्होंने इंलिश में ही की थी. इस तरह खान अपने आप में एक उदाहरण हैं कि कम मार्क्स कभी भी आपको अपनी मंजिल पाने से नहीं रोक सकते.
आज कल जब हाईएस्ट मार्क्स लाने और टोपर होने कि होड़ लगी है. साथ ही देश भर कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन का दौर जारी है. शाहरुख़ के मार्क्स और उनकी कामयाबी के बीच का विरोधाभास कम नंबर पाने वालों को नाउम्मीद नहीं होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. हालांकि इसके लिये शाहरुख़ का मज़ाक भी खुद उड़ाया जा रहा है. साथ ही लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि इतने कम मार्क्स के साथ आज डीयू में एडमिशन पोसिबल नहीं है. डीयू के फेसबुक पेज पर इस फ़ोटो को शेयर करने का मकसद ही यही है कि स्टूडेंट्स इस बात को समझें, मार्क्स और नंबर्स ही सबकुछ नहीं होते.