मुंबई. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा मैं अपने बच्चों और देश के सभी युवाओं से कहूंगा कि जिंदगी में ऐसा कुछ भी खराब नहीं होता, जिससे आपको लगे कि जिंदगी खत्म हो गई।

शाहरुख से सवाल किया गया कि अगर दुनिया की सभी किताबें खत्म हो रही हों और किन्हीं तीन को बचाने का अवसर हो तो किसे बचाएंगे? शाहरुख ने कहा- सबसे पहले रामायण बचाना चाहूंगा। इसकी कहानी बहुत खूबसूरत है। दूसरी, अंग्रेजी की किताब डगलस एडम्स की ‘हिचहाइकर्स गाइड टू द गैलेक्सी’ होगी जो बहुत फनी है। तीसरी किताब, अगर मेरी अपनी पूरी हो सकी, तो उसे बचाना चाहूंगा।

उन्होंने कहा कि कई दफा फिल्म अच्छी नहीं बनती है तो दुखी होता हूं। बाथरूम में जाकर दो घंटे रोता हूं, पैसा बर्बाद होने का दुख नहीं होता है, अपने दर्शकों का विश्वास टूटने का दुख होता है। मेरा पूरा परिवार और फिल्में इसीलिए हैं कि दर्शक उसे पसंद करते हैं।’

उन्होंने कहा कि आपको यह समझना होगा कि असफलता जीवन का हिस्सा है। मैं ही नहीं, हर बड़ा सफल दिख रहा व्यक्ति असफल होता है। इससे दुख भी होगा, लेकिन यह समय भी बीत जाएगा।