देहरादून। सामाजिक सौहार्द की अपील करने वाली शैला नेगी को बलात्कार की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। शैला ने हाल ही में नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना की निंदा करते हुए, समुदाय विशेष के व्यापारियों के खिलाफ हो रही हिंसा का भी शांतिपूर्वक विरोध किया था।

इंसाफ की बात होनी चाहिए

शैला ने अपने बयान में कहा था कि “हिंदू-मुसलमान की राजनीति” से ऊपर उठकर इंसाफ की बात होनी चाहिए। धमकी मिलने के बाद शैला ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। इस मामले में कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने शैला के समर्थन में आवाज उठाई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

READ MORE : मासूम बच्ची से दरिंदगी: खेत के पास बेहोशी हालत में मिली, अब दरिंदे की तलाश में पुलिस

प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि आरोपी की पहचान कर जल्द आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नाबालिग बच्ची के साथ एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया। मामले सामने आने के बाद शहर के लोगों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग भड़क गए। वहीं सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।