रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचारके पूर्व प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने संचार विभाग के नए प्रमुख को शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने लिखा कि अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त सहयोग के लिए सभी पत्रकार साथियों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभारी हूं.

मेरे स्थान पर सुशील आनंद शुक्ला की नियुक्ति मेरे लिए बेहद प्रसन्नता की बात है. मुझे पूरा विश्वास है कि सुशील आनंद शुक्ला संचार विभाग के प्रमुख के रूप में मुझसे भी बेहतर काम करके दिखाएंगे. मैं इस अवसर पर संचार विभाग के सभी प्रवक्ता साथियों का आभारी हूं.

पार्टी कार्यालय के सभी कर्मचारियों के योगदान और समर्पण का विशेष रुप से उल्लेख करना चाहूंगा जिसके परिणाम स्वरूप मैं अच्छा काम कर सका. इतने दिनों के कार्यकाल में मुझसे बहुत ही गलतियां निश्चित रूप से हुई हैं. मुझसे जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिये मुझे खेद है. आप सब से मुझे कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिला जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

-शैलेश नितिन त्रिवेदी

इसे भी पढ़ेः हिंदू महासभा के गोडसे प्रेम पर कांग्रेस का निशाना, बोली- यह है शिवराज सरकार का गोडसे प्रेम