बिलासपुर. बिलासपुर के विकास के लिए मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने तीखा हमला बोला है. शैलेष पांडेय ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री ही शहर के लिए नासूर बन चुके हैं. पाण्डेय ने 16 अक्टूबर को होने वाली शहर विकास की समीक्षा बैठक को शहरवासियों के लिए सिर्फ एक झांसा बैठक बताया है. उन्होने कहा कि अमर अग्रवाल एकमात्र ऐसे शहर विधायक और मंत्री हैं जो अच्छे खासे शहर को गांव बना चुके हैं, अब इस गांव को फिर शहर बनाने का शहरवासियों को झांसा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी बैठक साल में कई बार होती है, लेकिन काम कुछ नहीं होता. अब तो अफसर तक मंत्री के बातों को अनसुना कर दे रहे हैं. हर बैठक में मंत्री काम नहीं होने पर अफसरों को टांगने की धमकी देते हैं, लेकिन आज तक बैठक के बाद कितना काम हुआ और कितने अफसर टाँगे गए, इसका जवाब मंत्री के पास खुद भी नहीं है.
पांडेय के कहा कि पिछले एक दशक से सीवरेज परियोजना शहर के लिए अभिशाप बन चुकी है, इस योजना से करोड़ों रूपए का कमीशन खाया गया और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ये सब अमर अग्रवाल के कार्यकाल में ही हुआ है, लेकिन मंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की. मंत्री जी के कार्यकाल में ही पूरा शहर बर्बाद हुआ, मंत्री जी इस बात को भूल जाते हैं. इस बात की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री जी को तो सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.