प्रयागराज. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रयागराज में महापौर पद के लिए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया है. पार्टी जल्द ही नए उम्मीदवार की घोषणा करेगी. जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम की उपस्थिति में मम्फोर्डगंज स्थित एक धर्मशाला में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शाइस्ता का टिकट काटे जाने का औपचारिक ऐलान किया गया.
इसे भी पढ़ें: राजू पाल हत्याकांड के आरोपी शूटर ने किया सरेंडर, 18 साल से फरार चल रहा था इनामी शूटर अब्दुल कवि
गौतम ने कहा कि अब बसपा महापौर पद के लिए नए नाम पर विचार करेगी. हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से यह नहीं कहा कि पार्टी ने शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया है. उन्होंने बताया कि गौतम ने बताया कि मंगलवार को यहां हुई मंडल स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती अब नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर मनाया जाएगा जो पहले मंडल स्तर पर मनाया जाता था.
इसे भी पढ़ें: UP निकाय चुनाव में फिर पेंच फंसने के आसार, हाईकोर्ट ने तलब किया आरक्षण का पूरा रिकॉर्ड, नोटिस जारी
बता दें कि राज्य में नगर निकाय चुनाव का एलान जल्द ही हो सकता है. हालांकि बीते दिनों जब शाइस्ता परवीन बीएसपी में शामिल हुई थीं, उसके बाद कहा गया था कि उन्हें प्रयागराज से बीएसपी का प्रत्याशी बना जा सकता है. लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद सवाल खड़े होने लगे. जिसके बाद अब बीएसपी के ओर से इसपर सफाई दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Donald Trump Case : ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड ने कहा – मैं बेकसूर हूं, जानें क्या मिली सजा…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक