हेमंत शर्मा, इंदौर/शाजापुर। मध्य प्रदेश के शुजालपुर में कक्षा तीसरी की छात्रा कोचिंग से वापस आते समय सवारी ऑटो में बैठी और घर पहुंचकर पता चला कि स्कूल बैग ऑटो में ही छूट गया। होमवर्क कैसे करूंगी यह कहते हुए बच्ची पुलिस के पास पहुंची और रोते हुए बताया कि उसका स्कूल बैग गुम हो गया है। नन्ही छात्रा के आंसू और स्कूल की नोट बुक्स, बॉटल के लिए उसका लगाव देखकर पुलिस ने छानबीन की और बच्ची के चेहरे पर खुशी लौटाई।

शाजापुर पुलिस ने स्कूली छात्रा के गुम हुए बैग के लिए कई घंटे तक सैकड़ों कैमरे के फुटेज देखे। पुलिस चौकी चौराहा से बच्ची और परिजनों को सवारी ऑटो में बैठते हुए सीसीटीवी कैमरा फुटेज निकालकर ऑटो को ढूंढा और स्कूल बैग जब्त कर बच्ची को एसडीओपी कार्यालय बुलाकर सौंपा। छात्रा ने बताया कि उसका बैग गुम होने से वह टेंशन में थी कि अब होमवर्क कैसे करेगी, सब वर्कबुक भी बैग में थी। पुलिस अंकल को बताया और उन्होंने बैग लाकर दिया, पुलिस अंकल को थैंक्स।

ये भी पढ़ें: नए साल पर ठगों से हो जाएं सावधान: फर्जी शुभकामनाएं लिंक पर न करें क्लिक, यहां देखें एडवाइजरी और बचाव के तरीके

यातायात पुलिस ने बच्ची के कंधों पर बैग टांगकर उसे घर रवाना किया। वहीं परिवार के आग्रह पर पुलिस ने ऑटो चालक को भी समझाइश देकर छोड़ दिया। एसडीओपी निमिष देशमुख ने बताया कि कोचिंग से घर जाते वक्त तीसरी क्लास की छात्रा का बैग एक ऑटो में छूट गया था। बच्ची ने इसकी जानकारी दी। इस पर संज्ञान लेते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक कर नन्हीं छात्रा का बैग वापस लौटाया गया।

ये भी पढ़ें: ब्रिज गिरने का इंतजार कर रहा प्रशासन ? रोक लगाने के बाद भी गुजर रहे भारी वाहन, पुल के नीचे संचालित हो रही दुकानें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H