धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं का वाहन पलट गया। इस घटना में 11 लोग घायल हो गए। इनमें दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना ग्राम पनवाड़ी की है।
बाबा केदारनाथ के दर्शन कर घर लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के ग्राम सिंगूर के रहवासी तूफान गाड़ी में सवार होकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर अपने घर की ओर लौट रहे थे। यह सभी शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी के समीप पहुंचे थे कि नेशनल हाईवे नंबर 52 पर खड़े मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटी खाते हुए करीब 70 से 80 फीट तक हाईवे पर हाई मार्क्स के पोल से जा टकराया। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
दो की मौत, 9 घायल
घटना के बाद ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और तूफान गाड़ी में सवार सभी 11 लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दो महिला जयंती बाई पति शंकर, कमला बाई पति कमल ने दम तोड़ दिया। जबकि लेखराम पिता गणपत, शंकर पिता दयाराम, कमल पिता कटका, भारती पति गजानंद, रूखमणी बाई, अनिता पति लेखराम, शंकर पिता गणपत, गजानंद पिता बाबूलाल और वाहन चालक अखिलेश घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।
बाबा केदारनाथ का अनोखा भक्त: साइकिल से यात्रा पर निकला MP का युवक, 15 दिन में पहुंचेगा Kedarnath धाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक