दिल्ली. कभी शक्तिमान बनकर बच्चों को गुदुगुदाने वाले मशहूर टीवी अभिनेता मकेश खन्ना ने बाल फिल्म संस्था के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे संस्था के पास फंड की कमी होने की बात कही है.

मुकेश खन्ना को भाजपा के करीबी कलाकारों में माना जाता है. इन्होंने कई चुनाव प्रचारों के दौरान भाजपा नेताओं के लिए जमकर प्रचार किया. जिसका नतीजा मुकेश खन्ना को बाल विकास संस्था के अध्यक्ष के रुप में मिला. अभी इनका कार्यकाल खत्म होने में दो महीने बाकी थे. बावजूद इसके मुकेश ने अपने कार्यकाल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि बाल फिल्मों को बनाने और उनके प्रचार-प्रसार के लिए संस्था के पास पर्याप्त कोष ही नहीं है तो वे किस तरह से बाल फिल्मों का प्रचार-प्रसार या उनके विकास के लिए काम कर सकेंगे.

अपना इस्तीफा देने के बाद शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना ने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वहां कुछ करने लायक था ही नहीं. न तो हमारे पास बजट था कि हम बेहतर बाल फिल्मों को बच्चों तक ले जा पाते न ही हमारे पास इन फिल्मों को प्रमोट करने के लिए फंड था.
गौरतलब है कि मुकेश खन्ना बाल फिल्म संस्था में बच्चों के लिए बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए एक अलग कोष बनाए जाने को लेकर लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे थे. इसके बावजूद सरकार औऱ मशीनरी के मकड़जाल के आगे उनकी एक न चली औऱ आखिरकार यहां शक्तिमान को पराजित होकर इस्तीफा देना ही पड़ा.