Big Boss 16 से सुर्खियों में आए शालीन भनोट कि बिग बॉस के घर में Love Life काफी छोटी रही. Tina से रोमांस करने के बाद अब घर से उसके बेघर होने के बाद वह अकेले हो गए हैं. वहीं, दूसरा झटका उन्हें लगने वाला है. उनकी EX-Wife दलजीत कौर ने अपना नया जीवनसाथी चुन लिया है.

हालांकि, इस बात की हिंट Big Boss के घर में Salman Khan ने उन्हें कर दी थी. दलजीत मार्च में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. खास बात यह है कि शालीन को दलजीत कौर के इस डिसीजन के बारे में शायद कुछ भी नहीं पता था, यही कारण है कि सलमान के हिट करने के बाद उनके चेहरे की रंगत ही उड़ गई थी. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

अब मीडिया में यह खबर सामने आ गई है कि दलजीत कौर अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए शादी के बंधन में जल्द बनने वाली है. दलजीत कौर ने किसी और में अपना जीवन साथी तलाश लिया है. वह अपने रिलेशन को लेकर खुलकर चर्चा करते हुए भी नजर आईं हैं. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …

बता दें कि दलजीत कौर के मंगेतर निखिल पटेल यूके में सेटल हैं, वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. शादी के बाद दलजीत भी उनके और शालीन के बेटे जेडन के साथ यूके ही शिफ्ट होने वाली हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जलजीत ने कहा की अभी शुरुआत में मैं कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) जाउंगी क्योंकि निखिल अभी वहीं काम कर रहे हैं, बाद में हम लंदर शिफ्ट हो जाएंगे. खास बात यह है की दलजीत भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं लेकिन उनका सफर जल्द ही खत्म हो गया था. इसके अलावा वो कुछ टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दीं हैं.