नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 108 एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी पर मलेरिया मरीज से पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम जत्ता निवासी 20 वर्षीय गायत्री उईके, जो मलेरिया से पीड़ित थीं, जिसे 26 अक्टूबर की रात 8:57 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा से जिला चिकित्सालय बालाघाट के लिए रेफर किया गया था। लेकिन एम्बुलेंस चालक ललित पवार और ईएमटी अनिल राहंगडाले ने कथित तौर पर 700 रुपये की मांग की और पैसे न देने पर एम्बुलेंस को बीच रास्ते जंगल में रोक दिया।
READ MORE: 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के एक महीने बाद जागा स्वास्थ्य विभाग: सीहोर के मेडिकल स्टोर्स की जांच, कई जगह मिली अनियमितता, नोटिस देने की तैयारी
परिजनों का आरोप है कि इस देरी के कारण समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से गायत्री की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई और तत्काल गिरफ्तारी भी की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने घटना की पुष्टि की है।
READ MORE: दिनदहाड़े चोरी की वारदात: कॉलेज के बाहर बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए पार, CCTV में कैद हुई करतूत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के मिशन संचालक को 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली अनुबंधित संस्था जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और नैतिकता के हनन का गंभीर उदाहरण है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

