वेंकटेश द्विवेदी, सतना। एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों खर्च रही है, वहीं सरकार की इस मंशा को उनके ही कर्मी पलीता लगा रहे हैं। सतना जिले में प्रधानाध्यापक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। प्रधानाध्यापक महाशय का स्कूल में कुछ लोगों के साथ शराब पीते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। जिससे अभिभावकों ने रोष है।

सतना जिले के जैतवारा संकुल अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला चिल्ला का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षा के मंदिर में शिक्षक जाम छलका रहे हैं, तो वहीं छात्र बाहर खड़े होकर स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक शिक्षक अरुण गौतम कुछ लोगों के साथ स्कूल में जाम छलकाए।

बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक खुद को बेहद रसूखदार मानता है। स्थानीय लोगों की माने तो शिक्षक के इसी रवैये के चलते स्थानीय अभिभावक अपने बच्चों का इस स्कूल में एडमिशन नहीं करवाते है।

शराब दुकान पर 10 हजार का जुर्माना

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खरगोन में शराब दुकान के अहाते में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है। साथ ही प्राथमिक तौर पर शराब दुकान पर 10 हजार जुर्माना और एक सप्ताह के लिए आहते को ‘सील’ कर दिया।

जनपद अध्यक्ष चुनाव और आंकड़ों की सियासत: बीजेपी का दावा- 312 जनपदों में से 226 में भाजपा समर्थक अध्यक्ष बने, कांग्रेस ने 167 सीट जीतने का किया दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus