कटनी। कोरोना संक्रमण काल में लोग उपचार को लेकर परेशान है. अस्पतालों में बड़ी मुश्किल से जगह मिल पा रही है. वहीं कई अस्पातलों में मरीज एवं परिजनों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है. इसी कड़ी में जिला अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीज के परिजन को डंडे से पिटने का मामला सामने आया है. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

सुरक्षा गार्ड द्वारा की गई इस पिटाई की सोशल मीडिया में आलोचना की जा रही है और इस घटना को जिला अस्पताल के संवेदनहीन रवैये के रुप में देखा जा रहा है.

सुरक्षा गार्ड के द्वारा अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की डंडे से पिटाई

कटनी के जिला अस्पताल में शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें सुरक्षा गार्ड के द्वारा अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की डंडे से पिटाई करते दिख रहा है. दरअसल उस व्यक्ति की मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण वह अस्पताल में इधर-उधर बैठ जाता था. जिस पर सुरक्षा गार्ड के द्वारा उसे जमकर डंडे से पीटा गया.

वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों की हकीकत सामने आ गई
लोग बताते हैं कि ऐसा वाकया हमेशा सामने आते रहता है. जब गार्डों के द्वारा ऐसा दुव्र्यवहार मरीजों के साथ किया जाता है. फिलहाल यह वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों की हकीकत सामने आ गई है. अब देखना यह होगा कि अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा गार्ड के ऊपर क्या कार्रवाई करता है.

जिला अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल के मुखिया सहित डॉक्टर भी चुप्पी साध लिए हैं. मीडिया से कोई बातचीत करने को तैयार नहीं है. वही वायरल वीडियो पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने कहा है कि वीडियो में सुरक्षा गार्ड जिस तरह से मरीज को मार रहे हैं, यह अपने आप में एक निंदनीय कृत्य है. जहां पूरे देश में महामारी का आलम है लोगों से मरीजों से प्यार से बात कर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए, वहां इस प्रकार की कृत्य का वीडियो वायरल होने से लोग भयभीत होते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा गार्ड के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. इसी तरह कई बार डॉक्टर द्वारा भी वर्क लोड ज्यादा होने पर मरीजों से बुरा बर्ताव कर देते हैं ऐसे डॉक्टरों को भी ठंडे दिमाग से काम करना चाहिए.

 Read More : दुकान बंद कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, पुलिस ने ऐसे की जवाबी कार्रवाई