कानपुर। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार में लगे नेता मर्यादा भी लांघ रहे हैं. ताजा मामला कानपुर का है. जहां पर आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गुरुवार को रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर बयान देते समय बेशर्मी से रामायण के सुंदर कांड की व्याख्या की.
“मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूँ इसलिए मैंने सुंदर कांड करवाया. वैसे पत्नी आपकी भी सुंदर है”~ सपा विधायक pic.twitter.com/o2z0va1l2k
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) February 18, 2022
कानपुर के आर्य नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गुरुवार को अपने प्रचार के रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के वस्त्रों पर कटाक्ष करने के दौरान बेशर्मी से सुंदर कांड की व्याख्या की.
उन्होंने कहा कि आज मेरी वैवाहिक वर्ष गांठ की सिल्वर जुबली है. मैंने इस मौके पर सुंदर कांड करवाया तो मेरे मित्र बोलने लगे कि सुंदर कांड क्यों करवाया, कहीं घूमने-फिरने जाते. विधायक ने कहा कि मैंने मित्रों से कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं, इसलिए मैंने सुंदर कांड करवाया है.
सपा विधायक ने बेशर्मी से ‘सुंदर काण्ड’ की व्याख्या ‘सुंदर’ और ‘कांड से जोड़कर की. उन्होंने कहा कि ’25वीं वैवाहिक सालगिरह पर सुंदर-काण्ड इसलिए करवाया क्योंकि मेरी बीवी सुंदर है और मैं तो कांड करता ही रहता हूं. वह इतने पर ही नहीं रुके और सामने खड़े लोगों से कहा कि आप की पत्नी भी तो काफी सुंदर हैं.
उन्होंने कहा कि आप सब लोगों ने तो मेरी पत्नी को देखा ही है, वह काफी सुंदर है.आजकल तो घर-घर जा रही है। जिसने नहीं देखा है तो देख लेना, लेकिन कुछ ऐसा-वैसा मत कर देना, नहीं तो मैं कांड कर दूंगा.
मालूम हो कि अमिताभ बाजपेई ने हाल ही में शादी की सालगिरह पर सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन कराया.इसी दौरान भारी भीड़ थी. वहीं अपने आपत्तिजनक बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक