रायपुर. खुशी का मौका हो या कही दोस्तों के साथ घुमने जाना, हर कोई फेसबुक लाइव कर अपनी बाते सोशल मीडिया में आसानी से शेयर कर सकता है. लेकिन फेसबुक लाइव का फीवर अब इतना बढ़ गया है कि आत्महत्या करने के लिए भी फेसबुक में लाइव का सहारा लिया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या का लाइव वीडियो लगभग 2 घंटे तक चलता रहा उसे देखने वाले लगभग 2300 लोग मृतक की जान बचाने से ज्यादा उसे वीडियो को चटकारे लेकर देख रहे और युवक की अपील पर उसे शेयर भी कर रहे.

इस युवक ने फेसबुक लाइव कर की अात्महत्या

मामला गुरुग्राम का है. जहां अमित चौहान नामक युवक ने फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली और उसके लाइव वीडियो को लगभग 2300 लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उस युवक को बचाने की पहल और पुलिस के अलावा परिजनों को यह सूचना देनी जरुरी नहीं समझी. जबकि उस युवक के फेसबुक प्रोफाइल में 1105 लोगों की फ्रेंडलिस्ट है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक अमित चौहान का अपनी पत्नी के साथ किसी पारिवारिक विवाद को लेकर सोमवार को झगड़ा हो गया था और वह झगड़े के बाद अपने दोनो बच्चियों को लेकर मायके चली गई थी, बस इसी बात से डिप्रेशन में आकर अमित ने यह आत्मघाति कदम उठा लिया, आत्महत्या के बाद परिजनों ने इसकी कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं की है. पुलिस ने मौत का यह लाइव वीडियो युवक की फेसबुक आईडी से हटा दिया है.

https://www.facebook.com/100007319714108/videos/1933389033581735/?id=100007319714108&lst=100000744812702%3A100007319714108%3A1533176383

बेटी से करता था प्यार

अमित चौहान अक्सर फेसबुक पर लाइव आया करता था, कभी वह अपने बच्चों को लेकर फेसबुक में लाइव आता तो कभी दोस्तों के साथ वह लाइव दिखता. अमित ने 13 नवंबर 2017 को अपनी बच्ची के साथ एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उसने लिखा है मी एंड मॉय जान.  इस वीडियो में वे अपनी मासूम बच्ची के साथ चीभ निकालकर मस्ती करते दिख रहा है.