रायपुर. शनि अमावस्या 4 मई 2019 को है वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या शास्त्रों के अनुसार न्याय के देवता शनि देव सूर्यपुत्र व यमराज के भ्राता हैं. अपनी दशा साढ़ेसाती आदि में किए गए कर्म के भले या बुरे फल प्रदान करते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि अमावस्या का दिन सर्वोत्तम माना कि जाता है. इसलिए शनिचरी अमावस्या को शनि पूजा अर्चना साधना के लिए महत्वपूर्ण वांछित फल दायक माना जाता है.

इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से शनि देव की दृष्टि का प्रभाव कम पड़ता है.

इस दिन पित्र देव की भी पूजा अर्चना करने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं.

कुछ उपाय करने योग्य

1.. शनि अमावस्या के दिन सुरमा, काला तिल,  सौंफ, नागर मोथा, और लोध मिले हुए जल से स्नान करना चाहिए.

2… उड़द ,तेल ,नीलम,( रत्न), तिल ,कुलथी ,भैंस, लोहा ,दक्षिणा, और श्याम काला वस्त्र दान करना चाहिए.

3 …इस दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटे और शनि मंत्र का जाप करें और तेल का दीपक करें.

4… अमावस्या या शनिवार के दिन अपने हाथ की नाप की 19 हाथ काला धागा ले और उसका माला बनाकर पहने.

5… इस दिन काले घोड़े की नाल नाव की सतह की कील का छल्ला मध्यमा उंगली में धारण करें.

6… शनि मंदिर में शनि से संबंधित दान करें.

7… पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें. प्रातः काल मीठा दूध वृक्ष को जड़ में चढ़ाएं. तेल का दीपक पश्चिम व दक्षिण दिशा की ओर करें. मंत्र का जाप करें. शक्कर के दाने हर परिक्रमा में पेड़ के चारों तरफ डालें.

8 ..काली गाय का पूजन कर आठ बूंदी के लड्डू खिलाकर परिक्रमा करें और उसकी पूंछ से अपने सिर को आठ बार झाड़ा करें.

9… काला सुरमा सुनसान जगह में एक हाथ  गड्ढा कर गाड़ दें.

10.. काले कुत्ते को सरसों तेल या दिल तेल लगाकर रोटी खिलाएं.. 11.. कच्चा नारियल 11 नग काली व सफेद तिल्ली 400-400 ग्राम, आठ मुट्ठी कोयला, आठ मुट्ठी जौ, आठ मुट्ठी काला चना, 9नग खील, काले कपड़े में बांधकर संध्या के पहले बेहते शुद्ध जल में अपने ऊपर से तीन बार उतार कर शनिदेव का प्रार्थना करते हुए पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बहा दें.

12.. कासे के कटोरे में सरसों या तिल तेल से भर कर छाया दान करें.

13… 800 ग्राम  तिल, 800 ग्राम सरसों तेल दान करें.

14…. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

15… पीपल के 5 पत्तों पर अलग अलग किस्म की मिठाई रखें दीपक जलाएं पान का बीड़ा खोलकर वृक्ष  के नीचे रखें.

16…. पितृ देव को खुश करें  व निमित्त दान करें.

17.. इस दिन काले उड़द की खिचड़ी बनाकर काली गाय, कुत्ता, कौवा, को खिलाएं धन से संबंधित समस्या का समाधान प्राप्त होता है.

शनि अमावस्या पर पितृदोष की शांति कालसर्प दोष का निवारण विशेष रूप से मंगलकारी होता है…..

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475