Shani Dev Bhog : शनि देव को इमरती प्रिय है. शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा करने का विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव कर्मों के अनुरूप फल देते हैं. उत्तम कर्म करने वाले साधक को शुभ फल देते हैं. वहीं, बुरे कर्म करने वाले को दंडित करते हैं. उनकी कृपा बरसने से व्यक्ति धनवान बन जाता है. वहीं, कुदृष्टि पड़ने से व्यक्ति को जीवन में ढेर सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, विशेष चीजों का भोग लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा उड़द की दाल से बनने वाली इमरती शनि देव को अति प्रिय है. जानते हैं कि शनि देव को किन चीजों का भोग लगाना फलदायी होता है.
इन चीजों का लगाएं भोग (Shani Dev Bhog)
भगवान शनि देव के भोग में इमरती के अलावा काला तिल, गुड़, खिचड़ी, काले तिल से बनी चीजें और गुलाब जामुन का भोग लगाना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भोग सात्विक और शुद्ध हो. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन चीजों का भोग लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और इंसान की कुंडली से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का बुरा प्रभाव कम होता है.
खिचड़ी के भोग में यह सावधानी रखें
आपके लिए यहां यह भी जानना बेहद जरूरी हैं की शनि देव को चावल से बनी खिचड़ी का भोग नहीं लगता हैं, इसलिए जब काले उड़द दाल की खिचड़ी बनावें तो उसमें चावल नहीं बल्की दलिया मिलाकर ही खिचड़ी बनाकर shani dev को भोग लगाने से उनकी कृपा भरपूर बरसने लगती हैं .
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक