Shani Nakshatra Parivartan : शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है. आपको बता दें कि 18 अगस्त मतलब रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले शनि देव पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनिदेव को व्यक्तियों के कर्म के आधार पर फल देने वाला देव माना गया है. सभी ग्रहों में शनिदेव सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं जिस कारण से जिन जातकों की कुंडली में शनि जिस भाव में बठते हैं या फिर द्दष्टि डालते हैं. शनिदेव ही एक मात्र ऐसे ग्रह हैं जो लाेगें पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव रखते हैं. शनिदेव ढाई वर्षों में राशि परिवर्तन करते हैं. इसके अलावा शनिदेव राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं.

वर्तमान समय न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस राशि में शनिदेव 29 मार्च, 2025 तक रहेंगे. इस दिन शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिषियों की मानें तो 18 अगस्त महीने में शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. ज्योतिषियों की मानें तो न्याय के देवता शनिदेव 18 अगस्त को रात 10 बजकर 03 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद के पहले चरण में प्रवेश करेंगे. इससे पूर्व शनिदेव पूर्वाभाद्रपद के दूसरे चरण में विराजमान हैं. इस नक्षत्र में शनिदेव 2 अक्टूबर तक रहेंगे. इसके अगले दिन शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. वर्तमान समय में शनिदेव वक्री चाल चल रहे हैं. अतः वक्री चाल चलकर शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है. आपको बता दें शनि 6 अप्रैल 2024 से गुरु के प्रभाव वाले नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में हैं.

मेष राशि  (Shani Nakshatra Parivartan)

जातकों के लिए शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश करना लाभकारी सिद्ध हाेगा. पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना हैं. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. लंबे समय से रुका पैसा वापस मिल सकता है. इसके साथ ही धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा लोगों को भी लाभ मिलेगा. वाहन, संपत्ति खरीदने का प्लान बना सकते हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी और संतान की ओर से भी कोई तरह की अच्छी खबर मिल सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों के लिए शनि का  पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में जाना अनुकूल साबित हो सकता है. लंबे समय से कोर्ट-कचहरी के चले आ रहे प्रकरणों से छुटकारा मिल सकता है. इसके साथ ही पुराने निवेश में अब सफलता हासिल हो सकती है. रुपए-पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. काम के सिलसिले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है. लेकिन इससे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

तुला राशि

शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के पहले चरण में जाना तुला राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. करियर में पिछले दिनों से चली आ रही समस्याएं समाप्त होंगी और नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे. नौकरी के साथ-साथ अतिरिक्त धन की भी प्राप्ति होगी. आय में इजाफा देखने को मिलेगा. आपकी सभी तरह की इच्छाएं जल्द ही पूरी होंगी. परिवार और दोस्तों का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. जो लोग वाहन और नया घर लेना चाह रहे हैं उनकी इच्छाएं पूरी होंगी.