Shani Upay: ब्रह्म पुराण में एक प्रसंग मिलता है, इसके 118वें अध्याय के अनुसार, शनिदेव ने कहा है कि शनिवार के दिन जो व्यक्ति पीपल को स्पर्श कर पूजा करते हैं, उनके सभी कार्य सिद्ध होते हैं और कष्ट भी दूर होते हैं. साथ ही ग्रहों की वजह से उत्पन्न पीड़ा भी दूर होती है.
ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन पीपल के स्पर्श का महत्व बताते हुए कुछ उपाय भी बताए गए हैं. इन उपाय को करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और करियर में तरक्की के साथ धन प्राप्ति के मार्ग बनते हैं.
धन की प्राप्ति के उपाय (Shani Upay)
शनिवार के दिन पीपल के बिना कटे या फटे हुए 11 पत्तों की माला बनाकर शनि मंदिर में शनिदेव को अर्पित कर दें. इसके बाद सात बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार पेड़ से लपेट दें. फिर ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करें. ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और धन प्राप्ति के मार्ग बनते हैं. साथ ही जीवन में उन्नति के योग बनते हैं.
बाधा होगी दूर (Shani Upay)
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करते रहें. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से शनि ग्रह के साथ अन्य ग्रहों के दोषों में कमी आती है और बाधाओं से मुक्ति मिलती है. दरअसल भगवान शिव शनिदेव के गुरु हैं इसलिए पीपल का स्पर्श करते हुए शिव मंत्र जप बहुत फलदायी माना जाता है.
कष्ट होंगे दूर (Shani Upay)
शनिवार की शाम को स्वच्छ वस्त्र पहनकर पीपल के पेड़ की जड़ में जल और दूध अर्पित करें और फिर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. पीपल के पेड़ की पूजा करने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें और पांच बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से शनि की दशा का प्रभाव कम होता है और हनुमानजी और शनिदेव की कृपा से सभी कष्ट धीरे धीरे दूर होने लगते हैं.
जीवन में खुशहाली के लिए (Shani Upay)
शनिवार के दिन ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जप करते हुए बहते हुए जल में कोयला प्रवाहित कर दें. इसके बाद शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करें. इसके बाद शनि चालीसा का सुबह शाम पाठ करें. ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक