Shaniwar ke Upay: यदि जीवन में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, कार्य बनते-बनते बिगड़ रहे हैं, या फिर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव आपको परेशान कर रहा है, तो शनिवार के दिन काले तिल से किए गए उपाय आपकी परेशानियों को काफी हद तक दूर कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, काले तिल शनि देव को विशेष प्रिय होते हैं और इनके माध्यम से शनिदोष का शमन संभव होता है.
Also Read This: Shukra Gochar 2025: जून में शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत…

1. काले तिल का दान करें
शनिवार को काले तिल किसी गरीब, जरूरतमंद या मंदिर में दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. यह उपाय शनि दोष और पाप कर्मों के प्रभाव को कम करता है.
2. पीपल पर तिल युक्त जल अर्पित करें (Shaniwar ke Upay)
पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाते समय उसमें काले तिल मिलाएं. इससे पितृ दोष भी शांत होता है और मानसिक तनाव में राहत मिलती है.
Also Read This: गर्मी में शीतल पेय पिलाना है अत्यंत पुण्यदायक, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय लाभ…
3. तिल और तेल का दीपक जलाएं
शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ या शनि मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं और उसमें थोड़े काले तिल डालें. यह उपाय जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
4. तिल मिले जल से स्नान करें (Shaniwar ke Upay)
स्नान के जल में काले तिल डालकर स्नान करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धि होती है, साथ ही बुरी नज़र से भी बचाव होता है.
5. काले तिल व गुड़ का लड्डू चींटियों को अर्पित करें
शनिवार को गुड़ और काले तिल से बने लड्डू चींटियों को खिलाने से अज्ञात बाधाएं दूर होती हैं और शनि ग्रह का कुप्रभाव कम होता है.
6. काले तिल और आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं (Shaniwar ke Upay)
आटे में काले तिल मिलाकर गोलियां बनाएं और शनिवार को किसी तालाब या नदी में मछलियों को डालें. यह उपाय शत्रुओं से रक्षा करता है और रोग व ऋण से मुक्ति दिलाता है.
Also Read This: Agni Panchak 2025: 5 दिन बाद शुरू हो रहा है अग्नि पंचक, जानिए क्यों माना जाता है इसे अशुभ और क्या बरतें सावधानी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें