सत्यपाल सिंह,रायपुर। भिलाई स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. अब उनकी हड़ताल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क विंग ने समर्थन दिया है. जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि सभी इंटर्न से 14 से 18 घंटे काम लिया जा रहा है और इंटर्नशिप भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है.

स्टूडेंट विंग ने मांग को बताया जायज

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन देते हुए आईएमए के मेडिकल स्टूडेंट विंग के डॉक्टर यशवंत चंद्रवंशी ने कहा कि इनकी मांग जायज है. हम इस हड़ताल का समर्थन करते हैं. निर्धारित व्यवस्था बाधित न हो, इसलिए मांग को जल्द पूरी करने की ज़रूरत है.

18 घंटे ड्यूटी और 2 लाख हॉस्टल फीस

हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि हमसे मेडिकल कॉलेज में 18 घंटे ड्यूटी लिया जा रहा है. बावजूद इसके इंटर्नशिप भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही हॉस्टल फीस 1 लाख 20 हज़ार था. उसे बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है.

ये हैं इनकी मांगे

इसलिए हमारी मांग है कि स्टाई फंड दिया जाए और हॉस्टल फीस कम किया जाए. इस मांग को लेकर मेडिकल शिक्षा संचालक को ज्ञापन सौंपा जाएगा. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material