Shankaracharya Nischalananda Saraswati: लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। 13 एग्जिट पोल (exit poll) के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटों का अनुमान दिखाया गया है। वहीं इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। एग्जिट पोल के नतीजों के बीच पूरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है। शंकराचार्य ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। मोदी एक बार फिर देश की कमान संभालेंगे।
निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं। यह दोनों राजनेता कभी अपना घर भरने की कोशिश नहीं करते। उनके मुताबिक इन दोनों राजनेताओं की सरकारों के तमाम मंत्री भी ईमानदार हैं और बेहतर तरीके से अपने काम और अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते हैं। शंकराचार्य ने पीएम मोदी को सच्चा राष्ट्र भक्त बताते हुए कहा कि उनके राज में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
प्रधानमंत्री ने खुद को सेक्युलर नहीं बल्कि धार्मिक सिद्ध किया
वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी की 45 घंटे की तपस्या पर बोले शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि यह बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री ने खुद को सेक्युलर नहीं बल्कि धार्मिक सिद्ध करने की कोशिश की है। उन्होंने जिस संकल्प के साथ तपस्या और साधना की है, जिस तरह से नियम का पालन किया है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि उन्हें संकल्प की प्राप्ति जरूर होगी।
एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज
राम मंदिर का नहीं मिलेगा फायदा
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में बालक राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने और पीएम मोदी से नाराजगी पर शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा कि उनसे कोई नाराजगी नहीं है। हां ये है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शासकीय मर्यादा का पालन नहीं किया गया। ज्यादा श्रेय लेने की कोशिश में जल्दबाजी में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके कारण पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को अयोध्या में रामलाल के भव्य मंदिर निर्माण का कोई फायदा नहीं मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक