Kedarnath temple Gold Controversy: केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना (228 kg gold) गायब होने के मामले और दिल्ली में केदारनाथ की तरह मंदिर बनाने के मामले में गोवर्धनमठ पीठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती (shankaracharya Nischalananda Saraswati) और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (shankaracharya avimukteshwaranand saraswati) आमने-सामने हो गए हैं। निश्चलानंद सरस्वती ने अविमुक्तेश्वरानंद के दावे को झूठा करार दिया है। साथ ही तथ्यों के बिना कुछ भी आरोप नहीं लगाने की नसीहत दी है।

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकीः LLB का छात्र बोला- पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा, उल्टी गिनती…? – Murder threat to CM Yogi

गुरुवार को पुरी जाने से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब होने के मामले को झूठा करार देते हुए कहा कि भ्रम फैलाया जा रहा है। मंदिर में इतना सोना कभी नहीं था। कैदारनाथ मंदिर ट्रस्ट ने भी बताया दिया है कि गर्भगृह में तांबे की प्लेट पर सोने की परत चढ़ाई गई है। यह सोना भी दान में मिला था। उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर इशारों में निसाना साधते हुए कहा कि जो बिना सोचे-समझे और बगैर तथ्यों को जाने बोल रहे हैं। उन्हें इसका सबूत भी देना चाहिए।

UK Riots: ब्रिटेन में भड़का दंगा, दंगाइयों ने गाड़ियों में लगाई आग, सड़कों पर जमकर मचाया उत्पात, आगजनी और हिंसा की देखें तस्वीरें और VIDEO

वहीं शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने जगन्नाथ पुरी के खजाने को बिना उनके सलाह के खोले जाने पर नाराजगी जताई। शंकराचार्य ने कहा कि ओडिशा में कभी भी शासन खजाने को खोलने से पहले उन्हें ना तो जानकारी देता है और ना ही किसी प्रकार की सलाह ली है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। वहीं सुप्रीम कोर्ट का साफ आदेश है कि वहां शंकराचार्य के परामर्श से सभी कार्य होने चाहिए। हालांकि मुझे इसकी परवाह नहीं है।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर का बदला जाएगा नाम

वहीं दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर गोवर्धनमठ पीठ पुरी के शंकराचार्य ने कहा कि असल और नकल में कभी भी भ्रम हो सकता है। हालांकि देश में ऐसे अनेक धार्मिक स्थल है। दिल्ली में बनवाया जा रहा मंदिर केदारनाथ की अनुकृति है। भविष्य में असली और नकली को लेकर संदेह हो सकता है। इसी कारण केरानाथ मंदिर के ट्रस्टियों ने दिल्ली में बन रहे मंदिर के नाम को बदलने की घोषणा कर दी है।

Muslim Marriage Law: असम में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण कानून रद्द, सीएम हिमंता ने किया ऐलान, जानिए क्या है नया नियम

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला वर्ष 2022 का है। महाराष्ट्र के दानीदाता लखी परिवार के सहयोग से द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिर की तरह केदारनाथ को स्वर्णमंडित किया गया था। तब तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने सोने की जगह तांबे की प्लेट लगाने का आरोप लगाते हुए डेढ़ अरब के घोटाले का आरोप लगाया था जिसकी वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। यह वीडियो सामने आने के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णजड़ित करने पर इंटरनेट मीडिया में फैलाये जा रहे भ्रम को षड्यंत्र का हिस्सा बताया।अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का दावा किया है।

नीट परीक्षा से सरकार को 400 करोड़ रेवेन्यूः CJI चंद्रचूड़ ने पूछा- ऐसी परीक्षाओं से सरकार कितना कमाती है? सॉलिसिटर मेहता का जवाब सुन बोले- What.. इतना अधिक- NEET-UG Exam Paper Leak

दानीदाता ने ही तांबे की प्लेटें तैयार करवाकर सोने की परत चढवाई थी

तब तत्‍कालीन मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया था कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिनियम-1939 में निर्धारित प्रविधानों के अनुरूप ही दानीदाता से दान स्वीकारा गया है। दानीदाता ने अपने स्तर से पहले ज्वेलर्स से तांबे की प्लेटें तैयार करवाई व फिर उन पर सोने की परतें चढ़ाई और अपने ज्वेलर्स के माध्यम से ही इन प्लेटों को मंदिर में स्थापित कराया।इस दौरान पुर्ननिर्माण कार्यों के निरीक्षण को आए विशेष कार्याधिकारी भाष्कर खुल्वे व पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने भी सोने की परत लगाने वाले कारगीरों से जानकारी ली थी और इस कार्य पर संतोष जताया था।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H