दीपक कौरव, नरसिंहपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे माघ मेले के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए विवाद, अपमान और संतों को स्नान से रोकने की घटना को लेकर अन्य संतों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि शंकराचार्य कौन है और कौन नहीं, यह प्रशासन तय नहीं करता।

मुक्तानंद संस्कृत पाठशाला का जीर्णोद्धार

शनिवार को श्री मुक्तानंद संस्कृत पाठशाला का जीर्णोद्धार हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज शामिल हुए। इन्होंने नरसिंहपुर जिले के मुख्य शहर में स्थापित श्रीमुक्तानंद संस्कृत पाठशाला के कार्यक्रम को संपन्न किया।

द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने शंकराचार्य को लेकर हटाया पर्दा

इस मौके पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य होने पर और उनके पट्टा अभिषेक पर उठने वाले सवालों को लेकर द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘श्रृंगेरी के शंकराचार्य भारतीय तीर्थ जी महाराज ने उनका श्रृंगेरी में ही अभिषेक कर दिया था। उसके बाद उनके उत्तराधिकारी विधु शेखर ने भी विधिवत उनका अभिषेक किया है। हम उस अभिषेक में उपस्थित थे। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि वे शंकराचार्य जी हैं और कौन शंकराचार्य है, यह प्रशासन तय नहीं करता है। हम लोगों की परंपरा शंकार्य परंपरा होती है। उस परंपरा में गुरु शिष्य की परंपरा होती है। गुरु शिष्य की परंपरा में एक तो शंकराचार्य जी के शिष्य हैं। हमारे गुरु जी ने किसी को संन्यास नहीं दिया, केवल अपने दो ही ब्रह्मचारियों को संन्यास दिया। एक मुझे और एक अविमुक्तेश्वरानंद जी को तो अब प्रमाण की कहां आवश्यकता है?’

दिग्विजय सिंह ने की नर्मदा आरती

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सपत्नीक नरसिंहपुर के बरमान घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा का पूजन अर्चन करते हुए मां रेवा की आरती की। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। ]

दिग्विजय सिंह ने नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना की घोर निंदा की। उन्होंने इसे सम्पूर्ण सनातन धर्म का अपमान बताया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m