नई दिल्ली. पहाड़गंज में शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब के विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जल्द ही इसमें दो मंजिला नए हॉल का निर्माण किया जाएगा और खेल सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. इसके पहले यहां पुराने हॉल को गिराने की तैयारियां चल रही हैं.
एमसीडी के अभियांत्रिकी विभाग ने हॉल के निर्माण की रूपरेखा तैयार की है और वास्तुकला विभाग से इसका नक्शा तैयार करने के लिए कहा है. निगम अपने खेल परिसरों, स्कूलों और चिकित्सा इकाइयों को सुदृढ़ कर रहा है. इसी कड़ी में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब के पुराने हॉल को तोड़ने के बाद नया निर्माण किया जाएगा.
कौन है शांति देसाई
शांति देसाई मूल रूप से गुजरात से थे और दिल्ली की राजनीति में अपनी जगह बनाने में सफल रहे थे. वे 2000 में दिल्ली के मेयर भी रहे. वे इससे पहले दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी के चेय़रमेन भी थे. वे चांदनी चौक से नगर निगम का चुनाव लड़ते थे. अब जब दिल्ली में अगले महीने नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं, तब उनको याद करना जरूरी है. शांति देसाई का परिवार चांदनी चौक में करीब एक सदी पहले आकर बस गया था. वे दिल्ली में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के जमीनी नेताओं में से एक थे. वे दिल्ली-6 की टकसाली जुबान बोलते थे. वे हिन्दी-गुजराती धाराप्रवाह बोला करते थे. शांति देसाई का विजय कुमार मल्होत्रा और मदन लाल खुराना से घनिष्ठ संबंध था. इन तीनों ने पार्टी की सभाओं तथा रैलियों में दरियां बिछाईं थीं.