दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के एक दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि मेरे परिवार के दो सदस्य इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए मुझे लगा कि यह सही समय है उचित फैसला लेने का। इसलिए मैंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया। मैं पहले की 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं। महाराष्ट्र में एनसीपी कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

गौर हो कि चुनाव आयोग ने बहुप्रतीक्षित 17वीं लोकसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसके साथ ही देश में 11 अप्रैल से शुरु होने वाला चुनावी समर एक महीने से अधिक समय तक चलेगा।