bk hari prashad

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ भेदभाव कर रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस प्रभारी हरिप्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने गुजरात के लिए गठरी खोल दी है लेकिन असम की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. क्योंकि गुजरात में चुनाव होना है.

उन्होंने कहा कि गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करके राहत की घोषणा की है. जबकि असम एक महीन से ज़्यादा समय से जलमग्न है. लेकिन मोदी और उनकी सरकार ने वहां के लोगों की सुध नहीं ली. क्योंकि असम में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है. वहां के लोगों को उसी के हाल में छोड़ दिया गया है.

उन्होंने कहा कि ये बेदह दुखद है कि मोदी बाढ़ प्रभावितों को राहत देने का काम भी चुनाव और वोट को ध्यान में रखकर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कि वोटरों को लुभाने के लिए ही प्रधानमंत्री ने गुजरात को 500 करोड़ रुपये तत्काल राहत देने की घोषणा की है. किसानों को बाढ़ के कारण नुकसान का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय दल भेजने, जल्द बीमा का भुगतान कराने और मृतक आश्रितों को 2 लाख, 50 हज़ार रुये घायलों को पीएम रिलीफ फंड से देने की घोषणा की है.