रायपुर। वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 7वें और आज आखिरी दिन छत्तीसगढ़ का गारे पाल्मा कोयला खदान शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने हासिल किया है. कोयला मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि नीलामी के लिए आज एक ही कोयला खदान की बोली लगाई गई. इस कोयला ब्लॉक को पाने की दौड़ में अडानी, बालको, हिंडालको, जिंदल भी शामिल थे.

शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इस खदान को हासिल करने में सफल रही. शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने इस खदान के लिए सरकार को सर्वाधिक 66.75 प्रतिशत राजस्व की हिस्सेदारी पेश की थी. यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है. इस कोयला ब्लॉक में 234.205 मिलियन टन कोयला होने का अनुमान है. यह ब्लॉक अनुमानित 210.49 करोड़ रुपए सालाना का राजस्व पैदा करेगा.

शारदा समूह का यह दूसरा कोयला ब्लॉक है. जिससे कंपनी ने कमर्शियल कोल माइनिंग नीलामी में जीता है. कंपनी पहले मध्यप्रदेश में साहपुर पश्चिम कोयला खदान को बोली में जीती थी. खदान में 52.68 मिलियन टन का रिजर्व है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोयला क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोलने की घोषणा जून में की थी.