सुरेन्द्र जैन,धरसींवा. रायपुर के धरसींवा क्षेत्र में 13 अप्रैल की दोपहर जिस फैंसी दुकान संचालिका को एक व्यक्ति ने तेल डालकर आग लगाई थी, उस शारदा वर्मा नामक विधवा महिला की सांसे अंततः मंगलवार को थम गई. जिंदगी और मौत से चार दिन तक संघर्ष में शारदा हार गई और उसकी असमय मौत से पांच साल की मासूम बच्ची के सिर से अब मां का साया भी उठ गया.

आपको बता दें कि 13 अप्रैल को दिन दहाड़े हुई इस लोमहर्षक घटना को लल्लूराम डॉट कॉम ने सबसे पहले जनता तक पहुचाया था. हालांकि आरोपी ने इसे प्रेमी प्रेमिका द्वारा आत्मदाह का मामला बताने का प्रयास किया था. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की सटीक खबर के बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी प्रीत बंजारे के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था.

धरसीवा टीआई भूषण एक्का ने बताया कि शारदा का उपचार रायपुर के अस्पताल में चल रहा था. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई है. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और पोस्टमार्टम होने के बाद शव को शारदा के परिजनों को सौप दिया गया है. एक्का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का भी मामला दर्ज किया जायेगा.