Shardiya Navratri 2025: मध्य प्रदेश के भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक अनूठा मंदिर स्थित है, जहां मां दुर्गा को जूते-चप्पल चढ़ाए जाते हैं। यह मंदिर कोलार की पहाड़ी पर बना है और इसे जीजी बाई शक्ति पीठ के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाएं मां के समक्ष रखते हैं। खास बात यह है कि इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा छोटी बच्ची के रूप में की जाती है। 

READ MORE: कभी खाली नहीं होता 1160 साल पुराने इस मंदिर का जलकुंड, तलवारों के साथ होती है आरती …

जूते-चप्पल के साथ पर्स और घड़ी भी चढ़ाते हैं भक्त

मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश महाराज के अनुसार, यहां भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर मां को जूते-चप्पल, पर्स और घड़ी जैसी चीजें अर्पित करते हैं। जब कोई भक्त मां के दरबार में अपनी इच्छा लेकर आता है, तो वह कोई भी प्रसाद चढ़ा सकता है। मनोकामना पूरी होने पर भक्त माता को ये खास चीजें चढ़ाते हैं। पुजारी ने बताया कि मंदिर की स्थापना से पहले माता पार्वती के विवाह का अनुष्ठान किया गया था, जिसमें उन्होंने स्वयं माता का कन्यादान किया। यही कारण है कि भक्त माता को अपनी बेटी मानकर उनकी पूजा करते हैं।

READ MORE: Shardiya Navratri 2025: महिषासुर मर्दिनी मंदिर जहां दिन में तीन बार रूप बदलती हैं माता, संतान सुख देने वाली माई के रूप में है प्रसिद्ध

देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु

जीजी बाई शक्ति पीठ के दर्शन के लिए न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। मंदिर में साल भर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। माता को प्रतिदिन नई पोशाक पहनाई जाती है। मंदिर की एक और विशेषता यह है कि भक्तों को माता के दर्शन के लिए करीब 300 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H