धनतेरस सभी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. अपने करीबियों को, दोस्तों को बधाई देने के साथ-साथ उन्हें गिफ्ट भी देते हैं. इस बार धनतेरस पर मिठाई देने के अलावा कुछ अलग कर सकते हैं. इन दिनों स्मार्टफोन के साथ एक्सेसरीज के तरह स्मार्टवॉच रखना काफी ट्रेंडी ऑप्शन है. आपको अच्छा लुक देने के साथ ही ये स्मार्टवॉच आपकी सेहत का ध्यान भी रखते हैं. आप इस धनतेरस अपनों को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं.

यहां हम आपको एसे स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है. इस रेंज की ज्यादातर घड़ियों में अन्य हेल्थ फीचर्स के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं. दिवाली नजदीक होने के कारण कई स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इस दिवाली अपने दोस्तों या परिवार के लिए 5,000 रुपये से कम की स्मार्टवॉच खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट गिफ्टिंग ऑप्सन हो सकते हैंं.

Noise Pulse Go Buzz Smart Watch: नॉइस पल्स गो बज़ स्मार्टवॉच बेहद शानदार बजट वॉच है. ये स्मार्ट कॉल और एडवांस ब्लूटूथ टेक के साथ आती है. इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 150 वॉच फेस और 100 स्पोर्ट्स मोड मिलते है, जो कि ऑटो डिटेक्शन के साथ आते हैं. ये IP68 वॉटर रेसिस्टेंड फीचर के साथ आता है और ग्राहक इसे सिर्फ 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं.

Gizmore Glow Luxe
Gizmore ने हाल ही में Gizmore Glow Luxe लॉन्च किया है. घड़ी उनके लिए डिज़ाइन की गई है जो क्लासिक राउंड-डायल डिज़ाइन पसंद करते हैं. यूजर्स चमड़े और स्टील की स्टेप्स के बीच चयन कर सकते हैं. यह AMOLED स्क्रीन और IP67-रेटेड बिल्ड के साथ भी आती है. इसमें भी आपको बहुत से फीचर्स मिलते हैं. Gizmore Glow Luxe की कीमत 3,699 रुपये है.

boAt Xtend Pro
इस वॉच की कीमत है 9,799 रुपये, लेकिन ऑफर में खरीद सकते हैं 54% के डिस्काउंट पर, जिसके बाद इसे सिर्फ 4,499 रुपये में अपना बना सकते हैं . इस वॉच में 700 से ज्यादा एक्टिव मोड्स हैं जो इसकी खासियत है यानि आप दिनभर में कोई भी एक्टिविटी करें उसमें आप कितनी कैलोरीज कंज्यूम करते हैं इसका पूरा ट्रैक रहेगा. आप दिनभर चलने में, सोने में, वॉक करने, घर का काम करने में, ऑफिस टाइम में या बाकी किसी भी काम के दौरान कितनी कैलोरी बर्न कर रहे हैं इसका डेटा इस वॉच में मिलेगा. वॉच का राउंड डायल है और 1.78 इंच की LCD डिस्प्ले है.

OnePlus Nord Watch
अगर आप वनप्लस यूजर हैं, तो वनप्लस नॉर्ड वॉच एक अच्छा विकल्प है. यह वॉच देखने में Realme Watch 3 Pro जैसी ही है, लेकिन इसके दायीं तरफ एक क्राउन है और इसकी बिल्ड क्वालिटी थोड़ी ज्यादा मजबूत है. यह 10-दिन की बैटरी लाइफ और AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग नहीं है. यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईफोन के साथ काम करती है. वनप्लस नॉर्ड वॉच की कीमत 4,999 रुपये है.