मुंबई. शुक्रवार का दिन शेयर निवेशकों के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. शुक्रवार को शेयर मार्केट में कोहराम मच गया. मार्केट खुलते ही सेंसेक्स करीब 3 हजार अंकों तक गिरा और निफ्टी भी करीब 750 अंक गिरा.

 सेंसेक्स में भारी गिरावट के बाद निफ्टी 1 घंटे के बंद करने की घोषणा कर दी गई. मार्केट पर ये असर कोरोना वायरस की महामारी को लेकर मचा हुआ है.  कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक 4 हजार से ज्यादा और इटली में 1 हजार से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है. भारत में भी इस सक्रमण से पहली मौत तेलंगाना के कलबुर्गी में 76 साल के वृद्ध की हुई है जो सऊदी अरब से लौटी थी. इसके अलावा ब्रिटेन में 10,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है.

इसलिए रोकी गई ट्रेडिंग

निवेशकों के निवेश को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेडिंग पर रोक लगाई गई है. इससे निवेशकों के नुकसान का संकट ज्‍यादा गहरा होने से बच जाता है. जब ट्रेडिंग रोकी गई तब सेंसेक्‍स 3090.62 अंक लुढ़क कर 29,687.52 अंक पर था. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 966.10 की गिरावट के साथ 8,624.05 अंक पर थी.