मुंबई. शेयर मार्केट एक बार फिर कोरोना के कहर से जुझ रहा है. गुरूवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है, ये गिरावट ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के बाजारों में भी देखी जा रही है.

शेयर मार्केट के जानकार इसे कोरोनावायरस के कहर ही बता रहे है. सुबह 10:06 बजे बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,883.19 अंक यानी 5.28 फीसदी की गिरावट के बाद 33,814.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 576.25 अंक यानी 5.51 फीसदी की गिरावट के बाद 9,882.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. मार्केट के जानकारों के मुताबिक  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,784.14 अंक यानी 5.03 फीसदी की गिरावट के बाद 33,903.26 के स्तर पर खुला था.  जबकि निफ्टी 532.65 अंक यानी 5.09 फीसदी की गिरावट के बाद 9,925.75 के स्तर पर खुला था. आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है, सिर्फ एक मिनट में निवेशकों ने 7.03  लाख करोड़ रुपये गंवा दिए.

Kissing सीन पर करिश्मा कपूर ने 24 साल बाद किया खुलासा, बोली- कड़कड़ाने वाली ठंड थी और आमिर के साथ 3 दिन तक…

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले. आईओसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, बीपीसीएल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड शामिल है. वहीं दो दिन से यस बैंक के शेयर में आ रही बढ़त पर आज ब्रेक लग गई है, यस बैंक का शेयर आज सुबह 9:44 बजे 2.75 अंक यानी 9.55 फीसदी की गिरावट के बाद 26.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में यह 28.70 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 28.80 के स्तर पर बंद हुआ था. नकदी संकट से जूझ रहे इस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2,450 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी लेने की बात कही थी, जिसके बाद दो दिनों से इसमें तेजी देखी जा रही थी.

रिलायंस की बात करें तो यह आज सुबह 9:50 बजे 65.80 अंक यानी 5.70 फीसदी की गिरावट के बाद 1,087.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में यह 1,085 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर 1,153.55 के स्तर पर बंद हुआ था.  सोमवार को रिलायंस के शेयर में आठ साल में सबसे बड़ी गिरावट आई थी. तब यह 12 फीसदी से अधिक टूटा था.