Share Market Close Today : बकरीद (ईद उल-अजहा) की छुट्टी के कारण सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (17 जून 2024) को शेयर बाजार बंद रहेगा.ऐसे में शेयर बाजार के दो एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इस दिन कारोबार नहीं होगा.

इस बंद से इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी यानी सिक्योरिटी लेंडिंग और बॉरोइंग समेत सभी सेगमेंट प्रभावित होंगे.मंगलवार 18 जून को बाजार में सामान्य कारोबार फिर से शुरू होगा.

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) 17 जून को सुबह के सत्र के लिए बंद रहेगा.हालांकि, यह शाम के सत्र के लिए शाम 5:00 बजे से 11:30 बजे या 11:55 बजे तक फिर से खुलेगा.

शुक्रवार को निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई (Share Market Close Today)

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 14 जून को निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया.कारोबार के दौरान इसने 23,490 का स्तर छुआ.हालांकि, इसके बाद यह थोड़ा नीचे आया और 66 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,465 पर बंद हुआ.

वहीं, सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 76,992 पर बंद हुआ.कारोबार के शुरुआती कुछ घंटों में इसमें 200 अंकों तक की गिरावट आई.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट आई. बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 14 जून को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स ने 46,088 का हाई बनाया.वहीं, स्मॉलकैप 51,259 के स्तर पर पहुंचा.ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.30% की तेजी देखने को मिली.

निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी

कारोबार के आखिरी दिन निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन कंपनी शामिल हैं.वहीं, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) नुकसान के साथ बंद हुए.