Share Market Closing : शेयर बाजार ने आज यानी 26 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स 620 अंकों की बढ़त के साथ 78,674 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 147 अंकों की तेजी आई. यह 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 को छुआ था. वहीं, कल यानी 25 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई बनाया था. आज एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर में 65% की तेजी
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर में 65.18% की तेजी आई. यह 132.32 रुपये की तेजी के साथ 335.32 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले इसका शेयर आज 67% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ था.
एनएसई पर यह 67% की बढ़त के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ. बीएसई पर यह 60% से अधिक के प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 203 रुपये था. इन दोनों कंपनियों के आईपीओ 19 से 21 जून तक खुले थे. एक्मे फिनट्रेड के शेयर में आज 11.13% की तेजी आई. यह 13.35 की बढ़त के साथ 133.35 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले आज बीएसई पर यह शेयर 4.75% प्रीमियम के साथ 125.7 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं एनएसई पर यह 5.83% प्रीमियम के साथ 127 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये था.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिली. जापान का निक्केई 1.26% चढ़ा. वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.76% और हांगकांग के हैंग सेंग में भी 0.09% की तेजी आई. मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार हुआ. डाउ जोंस 299 (0.76%) अंक गिरकर 39,112 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 220 (1.26%) अंक बढ़कर 17,717 पर बंद हुआ.
व्रज आयरन एंड स्टील का IPO खुला
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज खुल गया है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 28 जून तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹171 करोड़ जुटाना चाहती है. व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹195-₹207 तय किया है.
खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹207 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,904 का निवेश करना होगा.
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 25 जून को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,164 और निफ्टी ने 23,754 का स्तर छुआ था. इसके बाद सेंसेक्स 712 अंकों की बढ़त के साथ 78,053 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 183 अंकों की तेजी आई. यह 23,721 के स्तर पर बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक