Share Market Closing : बजट के अगले दिन आज यानी 24 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 280 अंकों की गिरावट के साथ 80,148 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 65 अंकों की गिरावट आई है, यह 24,413 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में बढ़त देखने को मिली.
बैंकिंग सेक्टर में हुई सबसे ज्यादा गिरावट (Share Market Closing)
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा 0.89% की गिरावट के साथ बंद हुआ. प्राइवेट बैंकों में 0.76%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.60% और एफएमसीजी में 0.53% की गिरावट देखने को मिली. वहीं, मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.47% की बढ़त देखने को मिली. तेल और गैस में 1.69% और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 1.08% की वृद्धि हुई.
एशियाई बाजार गिरावट के साथ कर रहे कारोबार
एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बाजार को नीचे खींच लिया. रिलायंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा ने बाजार को ऊपर खींच लिया. एशियाई बाजारों में आज गिरावट आई.
जापान के निक्केई में 1.11% और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.91% की गिरावट आई. चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.46% की गिरावट आई. 23 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डॉव जोन्स 0.14% की गिरावट के साथ 40,358 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.057% की गिरावट के साथ 17,997 पर बंद हुआ.
एसएंडपी 500 में 0.16% की गिरावट आई. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 24 जुलाई को ₹2,975.31 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने ₹1,418.82 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक