Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो गई और दिनभर दबाव बना रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1065 अंक टूटकर 82,180 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 353 अंक गिरकर 25,232 पर आ गया. बैंकिंग शेयरों पर भी असर दिखा और निफ्टी बैंक करीब 487 अंक लुढ़क गया.
दिन के कारोबार के दौरान हालात और खराब हो गए थे. इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 1200 अंक तक गिर गया था, जबकि निफ्टी भी 400 अंक नीचे चला गया. इस बड़ी गिरावट से निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ और एक ही दिन में करीब 10.12 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई.
Also Read This: Vedanta Share Price: अनिल अग्रवाल की कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल, 3 महीने में 44% की जबरदस्त

Also Read This: Stock Market Trading Tips: ट्रेड लेने से पहले जरूर पढ़ें ये बड़ी खबरें, वरना हो सकता है भारी नुकसान!
टॉप शेयरों में भारी गिरावट
बीएसई के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सिर्फ एचडीएफसी बैंक ही बढ़त में बंद हुआ. बाकी सभी 29 शेयर लाल निशान पर रहे. सबसे ज्यादा गिरावट जोमैटो के शेयर में आई, जो 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंडिगो, रिलायंस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में भी तेज गिरावट देखने को मिली.
Also Read This: Shadowfax Technologies IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने खुला IPO, लेकिन 5% से भी कम चल रहा GMP; क्या निवेश करना चाहिए
निवेशकों को तगड़ा झटका
सोमवार को बीएसई का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 465.68 लाख करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को घटकर 455.72 लाख करोड़ रुपये रह गया. इसका मतलब है कि सिर्फ एक दिन में निवेशकों को करीब 10.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
Also Read This: New Income Tax Law 2026: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत! अब ITR फाइलिंग होगी और भी आसान, खत्म होगा सालों का कन्फ्यूजन
सभी सेक्टर रहे नुकसान में
एनएसई पर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए. रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जहां शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. ऑटो सेक्टर करीब 2.5 फीसदी नीचे रहा, जबकि फाइनेंशियल सेक्टर में करीब 1.4 फीसदी की गिरावट आई. बाकी सेक्टरों में भी करीब 1 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली.
Also Read This: आज फिर शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फिसले, जानिए किन सेक्टरों पर पड़ा असर
शेयर बाजार क्यों गिरा?
पहली बड़ी वजह आईटी शेयरों में भारी बिकवाली रही. निवेशकों ने आईटी कंपनियों के शेयर तेजी से बेचे, जिससे बाजार दो महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गया. विप्रो के शेयर करीब 3 फीसदी और एलटीआई माइंडट्री के शेयर 6 फीसदी तक गिर गए.
दूसरी वजह वैश्विक बाजारों में बढ़ता तनाव है. नए टैरिफ को लेकर डर बना हुआ है और ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है. वहीं फ्रांस की ओर से भी 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी सामने आई है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई.
Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों का नया रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख के पार, जानिए आज अपने शहर का भाव
तीसरी वजह विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली है. विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार दसवें दिन भी बाजार से पैसा निकालते रहे. सोमवार को ही एफआईआई ने करीब 3,263 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए थे, जिसका असर बाजार की चाल पर साफ दिखा.
चौथी बड़ी वजह यह है कि निवेशक अब शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं. मंगलवार को सोना पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया, जबकि चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर चली गई. इससे भी शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा.
Also Read This: Bharat Coking Coal IPO: 96% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग, 143 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


