Share Market Holiday : हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर आज महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी है. ऐसे में बीएसई और एनएसई मुंबई में स्थित हैं, जिसके कारण वहां भी छुट्टी रहती है. दरअसल, हर हफ्ते के शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है.
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन अंत में मुनाफावसूली के चलते बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कमजोरी पर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 74483 अंक के स्तर पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 39 अंक गिरकर 22605 अंक के स्तर पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार के टॉप गेनर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल हैं, जबकि टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में शामिल है. मंगलवार को निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी मिड कैप 100, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई. वहीं निफ्टी ऑटो करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 79 अंक की बढ़त के साथ 74750 अंक पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंक की बढ़त के साथ 22666 अंक पर खुला.
मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट (Share Market Holiday)
मंगलवार को दिनभर के कामकाज के दौरान शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही, लेकिन ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान पर पहुंच गया था. मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार तेजी के साथ शुरू हुआ.
इस बीच निफ्टी ने 22800 अंक का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर बनाया था. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत निफ्टी में 22680 के स्तर पर हुई जबकि इसका ऊपरी स्तर 22800 और निचला स्तर 22662 रहा.
मल्टीबैगर शेयर की स्थिति
शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टी-बैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो बीएसई लिमिटेड, एशियन पेंट्स और ओएनजीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि विप्रो, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक के शेयर कमजोरी पर बंद हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक