Share Market Investment: सेंसेक्स आज यानी 11 दिसंबर को 58 अंकों की बढ़त के साथ 81 हजार 568 पर खुला, लेकिन अभी 81 हजार 5606.31 (0.12%) पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी की बात करें तो 24 हजार 671.65 (0.25%) पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, अन्य सेक्टर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 102.36  प्रतिशत की गिरावट के साथ और कोरिया का कोस्पी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 605.79 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे.

अमेरिका का डाउ जोंस 0.35 प्रतिशत गिरकर 44 हजार 247 पर बंद हुआ. S and P 500 (0.30) प्रतिशत गिरकर 6,034 और नैस्डैक 0.25 प्रतिशत गिरकर 19 हजार 687 पर बंद हुआ.

Share Market Investment: कल बाजार में सपाट कारोबार हुआ

इससे पहले कल यानी 10 दिसंबर को शेयर बाजार में सपाट कारोबार हुआ. सेंसेक्स 1 अंक की बढ़त के साथ 81 हजार 510 पर बंद हुआ. निफ्टी 8 अंक गिरकर 24 हजार 610 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 189 अंकों की बढ़त के साथ 57 हजार 503 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 27 गिरे और 23 चढ़े. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Index of NSE) में निफ्टी रियल्टी सेक्टर (Nifty Realty) सबसे ज्यादा 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोज हुआ.