Share Market Investment: शेयर बाजार में आज यानी 12 दिसंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 226.56 (-0.28%)  अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 81 हजार 299.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 90.05 (-0.37%) अंकों से ज्यादा की गिरावट है. यह 24 हजार 551.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ का आज दूसरा दिन है. वहीं, इनवेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज खुलेगा.

एशियाई बाजारों में आज तेजी

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत ऊपर है. चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज 0.64 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है.

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 11 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1,012 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2 हजार 7 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.

11 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.22 प्रतिशत गिरकर 44 हजार 148 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.82 प्रतिशत बढ़कर 6,084 और नैस्डैक 1.77 प्रतिशत बढ़कर 20 हजार 034 पर बंद हुआ.

बुधवार को कैसा रहा कारोबार ?

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार (Share Market Investment) में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था. सेंसेक्स 16 अंकों की बढ़त के साथ 81 हजार 526 पर क्लोज हुआ. निफ्टी में भी 31 अंकों की बढ़त देखने को (Share Market) मिली थी. यह 24 हजार 641 पर क्लोज हुआ था.