Share Market Investment Tips : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो आनंद राठी शेयर्स के इक्विटी हेड वरुण साबू की सलाह है कि आपको मारुति सुजुकी के शेयरों की बजाय हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर दांव लगाने की जरूरत है. वरुण साबू ने कहा है कि मारुति के शेयरों में मौजूदा स्तर से ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं है. मारुति या फोर व्हीलर सेगमेंट एक संरचनात्मक खेल है. Read More – Share Market Open Today : शेयर बाजार ने निवेशकों को किया निराश, Sensex और Nifty में कमजोरी, जानिए बाजार का हाल

दो-तीन साल के नजरिए से देखें तो मारुति के शेयर खरीदने पर आपको काफी फायदा मिल सकता है. वरुण साबू ने कहा है कि मारुति सुजुकी के शेयर निवेशकों के लिए हर साल 15% तक की कमाई के लिए उपयुक्त माने जा सकते हैं, लेकिन अगर रेवेन्यू और मुनाफे के साथ टू व्हीलर सेगमेंट की ग्रोथ रेट और उसके कामकाज की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प के शेयर कमाई कर सकते हैं.

भारत में दोपहिया कारोबार में साइकिल की शुरुआत हो चुकी है और इसका फायदा हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों के शेयरों में देखा जा सकता है. वरुण साबू ने कहा है कि अमेरिका के हालात को देखते हुए भारतीय फार्मा कंपनियां और फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर बड़ा दांव खेल रहे हैं.

वरुण साबू ने कहा है कि पिछले दो-तीन साल में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है, अब इनके शेयरों में कमजोरी आ सकती है. यात्री वाहनों में काफी तेजी देखी गई है, हालांकि यह एक चक्रीय खेल है. यात्री वाहन खंड में मांग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. निजी वाहन क्षेत्र में काफी तेजी देखी गई है. यहां से आगे यात्री वाहन कंपनियों के शेयरों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है.