Share Market Investment Tips : शेयर बाजार में इन दिनों करेक्शन का दौर चल रहा है और शुक्रवार को भले ही बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कुछ शेयर ऐसे भी थे, जो अपनी रफ्तार से बढ़ रहे थे। ये स्टॉक अपट्रेंड में है और यही इनका सेटअप भी है। ये शेयर बाजार की चाल से स्वतंत्र होकर अपनी चाल दिखा रहे थे।

शुक्रवार को ये घिसे-पिटे स्टॉक अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए और इनमें 20% की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार की बढ़त के बाद सोमवार के बाजार में भी ये शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आइए देखते हैं कौन से हैं वो स्टॉक्स, जिनमें सोमवार के बाजार में तेजी आ सकती है।

एनटीसी (NTC) इंडस्ट्रीज़

एनटीसी (NTC) शुक्रवार को इस शेयर में 20% की तेजी आई और यह 134 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार की तेजी के बाद इस शेयर में काफी खरीदार आए हैं और संभव है कि अगले कुछ दिनों में इस शेयर में तेजी जारी रह सकती है। सोमवार को इस शेयर पर निवेशकों की नजर रह सकती है क्योंकि ये शेयर तेजी में है। इसमें खरीदार सक्रिय हैं और सोमवार के कारोबारी सत्र में भी यह शेयर अच्छी खासी बढ़त दे सकता है।

रास रिसॉर्ट्स और अतिरिक्त होटल

शुक्रवार को इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई और यह 68.59 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान स्टॉक में 20% की बढ़ोतरी हुई।

इस शेयर में खरीदारी का माहौल है और शुक्रवार के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में भी इस शेयर में खरीदारी का माहौल जारी रह सकता है। सोमवार के कारोबारी सत्र में यह शेयर निवेशकों के रडार पर रहेगा, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में तेजी बनी हुई है।

बॉम्बे मेट्रिक्स सप्लाई चेन

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में इस शेयर में जोरदार तेजी आई और यह 20 फीसदी बढ़कर 148.05 के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर में खरीदारों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है और शुक्रवार के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में भी इस शेयर में अच्छी खासी तेजी आ सकती है।

बता दें, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में खरीदार इस शेयर में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है।

यह भी पढ़े : Mutual Funds SIP Investment : म्युचुअल फंड्स में निवेश से टूट रहे रिकॉर्ड, हर महीने 20,000 करोड़ का दांव पर !