Share Market Latest News : शेयर बाजार ने आज यानी 4 जुलाई को लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का स्तर छुआ. फिलहाल सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 80,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. यह 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है. आईटी, बैंकिंग और पावर शेयरों में ज्यादा तेजी है.
आज एशियाई बाजारों में तेजी (Share Market Latest News)
जापान का निक्केई 0.21% ऊपर है. ताइवान वेटेड 1.33% ऊपर है और कोरिया का कोस्पी 0.59% ऊपर है. हैंग सेंग 0.43% ऊपर कारोबार कर रहा है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.16% की गिरावट देखने को मिल रही है.
बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही. डाउ जोंस 23.85 (0.06%) अंकों की बढ़त के साथ 39,308 पर बंद हुआ. नैस्डैक 159.54 (0.88%) अंकों की बढ़त के साथ 18,188 पर बंद हुआ.
एसएंडपी 500 इंडेक्स 28.01 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ 5,537 पर बंद हुआ. एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार 3 जुलाई को 5483 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 924 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 7 महीने में 70 हजार से 80 हजार पर पहुंचा सेंसेक्स कल 3 जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा. सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे.
11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो अब 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है. वहीं, 60 हजार से 70 हजार तक पहुंचने में सेंसेक्स को 2 साल से ज्यादा का समय लगा. इस साल अब तक सेंसेक्स में 10 फीसदी और पिछले 1 साल में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक