Share Market Latest News : आज यानी 18 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 73,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 160 अंकों से ज्यादा की बढ़त है और यह 22,310 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखी जा रही है.

निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.66% की बढ़त

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.66% की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी रियल्टी में 0.48%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.99%, निफ्टी मेटल में 1.01%, निफ्टी ऑटो में 0.61% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.01% की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

16 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली

इससे पहले मंगलवार यानी 16 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 72,943 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 124 अंकों की गिरावट रही और यह 22,147 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और सिर्फ 8 में तेजी देखी गई. वहीं पिछले दिन यानी 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर छुट्टी के कारण बाजार बंद था.