Share Market Latest News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 507 अंक गिर गया. अब बाजार स्थिर हो गया है और सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 73,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.  निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट है, यह 22,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखी गई. आज पावर, बैंकिंग और आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

सोमवार यानी 15 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 845 अंकों की गिरावट के साथ 73,399 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 246 अंक गिरकर 22,272 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार में गिरावट के कारण

इजराइल-हमास युद्ध के बाद ईरान और इजराइल के बीच तनाव के कारण एक बार फिर भू-तनाव बढ़ने लगा है. बाजार में तेजी के बाद लोग कुछ मुनाफावसूली कर रहे हैं. मिड और स्मॉल कैप का मूल्य अधिक हो गया है. कमजोर वैश्विक संकेतों ने बाजार को नीचे खींच लिया है. कल अमेरिका समेत अन्य बाजार भी करीब 1% गिरे.

वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा

वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (VI) ने 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खुला रहेगा.

कंपनी ने अपने FPO के लिए प्राइस बैंड ₹10 से ₹11 के बीच तय किया है. निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप एफपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹11 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,278 का निवेश करना होगा.