Share Market Latest News : आज यानी 28 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 72,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 140 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. यह 22,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में बढ़त देखी गई. पेटीएम के शेयर आज 5% के लोअर सर्किट पर हैं. Read More – Bharat Highways InvIT IPO : भारत हाईवेज़ इनविट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन, क्या आपको लगाना चाहिए दांव ?

जुनिपर होटल्स के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग

जुनिपर होटल्स आज बाजार में सूचीबद्ध हो गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की कंपनी कागी का शेयर 361.20 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि यह शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 365 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था. बता दें कि कंपनी का इश्यू प्राइस 360 रुपये था. यानी यह लिस्टिंग पूरी तरह से सपाट रही है.

भारत हाईवेज इनविट के आईपीओ में आज से निवेश का मौका

भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इनविट (भारत हाईवेज इनविट) का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ आज यानी 28 फरवरी से खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है. आप इसके लिए 1 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 6 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे.